धनाश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच पति युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) यूट्यूबर, डांसर और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा इन दिनों अपने पति युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. दावा किया जा रहा है कि धनाश्री और युजवेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इस बीच युजवेंद्र ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो कहीं ना कहीं उनकी लाइफ में चल रही उथल-पुथल की तरफ इशारा कर रहा है.

युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है. इसमें क्रिकेटर ने दर्द,  कैरेक्टर और जर्नी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि लोगों को अपने पेरेंट्स को गर्व महसूस कराना चाहिए क्योंकि इसी के लिए उन्होंने सारी मेहनत की है.

‘अपने पिता और अपनी मां को गर्व करने के लिए…’
युजवेंद्र ने पोस्ट में लिखा है- ‘कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को हाइलाइट करती है. आप अपनी जर्नी जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक ​​पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप तनकर खड़े हैं. आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्व करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहे.’ पोस्ट के साथ क्रिकेटर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है.

पहले भी सामने आ चुकी हैं तलाक की खबरें
बता दें कि साल 2023 में भी धनाश्री और युजवेंद्र के तलाक की अफवाहें सामने आई थीं. कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया था जिसके बाद उनके डिवोर्स रूमर्स सामने आए थे. हालांकि युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था और फैंस से ऐसी अफवाहें ना फैलाने की अपील की थी.

धनाश्री और युजवेंद्र की लव स्टोरी
धनाश्री ने ‘झलक दिखला जा 11’ के एक एपिसोड में अपने और युजवेंद्र की लव स्टोरी सुनाई थी. उन्होंने कहा था- ‘लॉकडाउन के दौरान, कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और बोर हो रहे थे. उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वो डांस सीखना चाहते हैं. उसने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और मैं डांस सिखाती थी. उसने मुझसे मेरा स्टूडेंट बनने के लिए कॉन्टैक्ट किया, मैं उसे सिखाने के लिए राजी हो गई.’

धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर, 2020 को शादी रचाई थी. कपल गुड़गांव में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधा था.