युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम मेयर की उपस्थित में सम्पन्न हुआ

Lucknow

(www.arya-tv.com)नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित “युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” के समापन मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानंद और चार साहिबजादों को पढ़ने और उनसे प्रेरणा प्राप्त करने के लिए कहा।

उक्त कार्यक्रम में लखनऊ के सभी प्रमुख ब्लॉक माल, मोहनलालगंज, सरोजनी नगर, गोसाईगंज, काकोरी, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, चिनहट के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

उक्त मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्वराज्यपाल श्रद्धेय कल्याण सिंह के 91 वे जन्म दिवस पर 91 कल्याण वृक्ष युवाओं को प्रदान किए साथ ही यह आग्रह भी किया कि सभी युवा अधिक से अधिक स्वामी विवेकानंद और चार साहिबजादों के साथ कल्याण सिंह जी के जीवन के संघर्ष एवं राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के विषय में भी पढ़ें और अपने-अपने ब्लॉक में कल्याण वृक्ष की स्थापना करें।

इस अवसर पर श्रद्धेय कल्याण सिंह सनातन सेवा स्मृति न्यास के अध्यक्ष श्रीमान प्रशांत भाटिया भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद और चार साहिबजादो के बलिदान और जीवन के विषय में पढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही यह बताया कि राष्ट्र सर्वप्रथम का भाव है व्यक्ति को असीमित संभावनाओं की तरफ बढ़ा सकता है। साथ ही राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को कार्य करना चाहिए। महापौर ने आगव कहा कि अनुशासित युवा राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम से संबंधित पुस्तिका सभी युवाओं को प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी श्रीमान विकास जी ने किया इस कार्यक्रम में रविकांत मिश्रा लक्ष्मण अवॉर्डी एवं एकल फ्यूचर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी उपस्थित रहे, श्रद्धेय कल्याण सिंह सेवा समिति न्यास के अध्यक्ष प्रशांत भाटिया मौजूद रहे।