प्रदेश के 762 नगरीय निकायों में स्वच्छ ढाबा अभियान का शुभारम्भ

Lucknow
  •  निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती नेहा शर्मा ने वर्चुअल बैठक में जनभागीदारी बढ़ाने के दिए निर्देश
  • रेटिंग के आधार पर प्रतिष्ठानों को किया जाएगा सम्मानित

(www.arya-tv.com)लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत यूपी को स्वच्छ बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा स्वच्छ ढाबा अभियान की शुरुआत निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती नेहा शर्मा ने की।

निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी 762 निकायों में स्वच्छ भारत 12 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छ ढाबा अभियान की शुरुआत गुरुवार को की गई। इस अभियान के तहत मुख्य मार्गों पर संचालित ढाबा अथवा रेस्टोंरेंट से प्रतिदिन भारी मात्रा में निकलने वाले अपशिष्ट को वैज्ञानिक विधि से स्वत: निस्तारित करने के प्रति प्रेरित किया जाएगा।

निकायों में संचालित ढाबों अथवा रेस्टोरेंटों का निरीक्षण एक विशेष टीम द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद रेटिंग के आधार पर प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने नगर निगमों के नगर आयुक्तों, नगर पलिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को इस अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ढाबा अभियान के जरिए एक ओर जहां ढाबों में स्वच्छता सुनिश्चित होगी वहीं, इन ढाबों अथवा रेस्टोरेंटों पर भारी संख्या में पहुंचने वाले राहगीर भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। स्वच्छ ढाबा अभियान उत्तर प्रदेश के आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने में मील का पत्थर साबित होगा।

बैठक में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, उप निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती रश्मि सिंह, अपर निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर प्रदेश गुरु प्रसाद पाण्डेय, उप निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर प्रदेश डॉ. सुनील कुमार यादव समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

तीन महीने तक चलेगा अभियान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दृष्टिगत अभियान तीन माह तक चलाया जाएगा।

  • 5 से 12 जनवरी 2023 तक : चिन्हित ढाबों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
  • 13 जनवरी से 20 मार्च 2023 तक : चिन्हित ढाबों की मॉनिटरिंग
  • 20 मार्च से 31 मार्च तक : रेटिंग के आधार पर ढाबों का पुरस्कार वितरण