कौशल किशोर ने जनता के बीच बैठकर G-20 शिखर सम्मेलन की चर्चा की

Lucknow

(www.arya-tv.com)मोहनलालगंज के सांसद और केन्द्र में मंत्री कौशल किशोर ने पावर हाउस आशियाना में आम जनता के बीच बैठकर G-20 शिखर सम्मेलन की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में G-20 की अध्यक्षता करने के लिए भारत को मिली है इसके लिए G-20 में शामिल होने वाले देशों को मोदी के नेतृत्व में हमारा देश कितनी तेजी से उन्नति कर रहा है इस पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कौशल किशोर ने आम जनता को G-20 के महत्व और इसके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा की भारत 25 साल में विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होगा यह हमारे देश के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने भारत सरकार द्वारा आम जनता को दी जा रही सेवाओं जैसे गैस सिलेंडर, चूल्हा मुफ्त , किसानों को 6 हजार साल किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 100 स्मार्ट सिटी, 47 शहरों को कचरा मुक्त, प्राकृतिक खेती, 50 करोड़ जनता को 5 लाख तक सालाना मुफ्त इलाज, 2024 तक पीने का पानी घरों तक पाइप लाइन, हर घर शुद्ध जल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आवास, शौचालय उपलब्ध कराना, कौशल विकास मंत्रालय की तरफ से लोगों को ट्रेनिंग देकर उन्हें मुद्रा लोन योजना व स्टैंडअप योजना के तहत लोन उपलब्ध कराकर रोजगार देना और उन्हें कल कारखाने का मालिक बनाना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस चर्चा में पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी,शिव शंकर विश्वकर्मा,सुनील कुमार शर्मा, वैभव विश्वकर्मा, नीता दीक्षित, अम्रता वर्मा, दीपा त्रिवेदी, गंगा राम अम्बेडकर, राजन मिश्रा, शालू सरदार,सतीश शुक्ला,प्रवीण अवस्थी, करूणा सारस्वत के साथ भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।