मण्डलायुक्त व ज़िलाधिकारी द्वारा G20 सम्मेलन के आयोजन की समीक्षा बैठक हुई

Lucknow
  • बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को अपने अपने कार्य ससमय पूरा करने के दिये गए निर्देश

(www.arya-tv.com)13 फरवरी 2023 से शुरू होने वाले G20 सम्मेलन के आयोजन के दृष्टिगत आज मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब व ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आयोजन स्थल सेंट्रम होटल में आयोजन के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओ की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि G20 सम्मेलन के दृष्टिगत सभी सम्बंधित विभाग अपनी अपनी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। शहर की साफ सफाई, रोडो की मरम्मत सहित समस्त व्यवस्थाओं को अभी से ही सुनिश्चित किया जाए। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि G20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के डेलीगेट्स का जनपद में आगमन होगा, जिसके लिए शहर को सजाने सम्बंधित कार्य अभी से ही प्रारम्भ कर दिए जाए। उन्होंने बताया कि आगामी माह फरवरी में G20 सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है, तो आगामी सभी आयोजनों को भव्यता के साथ गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराया जाए।

समीक्षा में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हटाया गया कि प्राधिकरण की सभी रोडो की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी कूड़ा घरो को शेड/कवर लगा कर ढका जाए। साथ ही लेसा को ढीले विधुत तारों को टाइट व डेड वायर को हटवाने की कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि शहीद पथ पर पेड़ो/झाड़ियों की कटाई/छटाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। बैठक में संज्ञान में आया कि G20 सम्मेलन के दृष्टिगत अंसल के द्वारा अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है।

मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि ताज, मैरिएट व रेनेसॉ के रूट पर भी सभी व्यवस्थाए जैसे सजावट/लाइटिंग, ब्रांडिंग व साफ सफाई आदि को सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही लोहिया पथ पर भी सजावट/लाइटिंग, कलरफुल फ्लावर का डेकोरेशन आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए।

सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपने अपने क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइटों को चेक करा ले। जो लाइट खराब हो गई है उनको तत्काल बदला जाए। साथ ही सभी स्ट्रीट लाइट के पोलो की पेंटिंग व स्पाइरल लाइटिंग का कार्य भी शीघ्र पूरा कराया जाए।

उक्त बैठक में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, ए.डी.सी.पी. साउथ श्रीमती मनीषा सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर सिध्दार्थ, पीडी NHAI, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, मेट्रो, अडानी एयरपोर्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।