‘आपका विधायक,आपके द्वार’ : ग्राम सकरा में सुनीं गई जनसमस्याएं, ‘गांव की शान’ बने चार मेधावी हुए सम्मानित

Lucknow
  • सरोजनीनगर : डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्राम सकरा में स्थापित करवाया स्पोर्ट्स क्लब, युवाओं को वितरित किये गए टी-शर्ट

लखनऊ। जनता की समस्याओं के निवारण के लिए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा नियमित तौर पर आयोजित ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को ग्राम सकरा में जनसुनवाई शिविर लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं गई। इस दौरान ग्रामीणवासी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान सर्वाधिक 15 समस्याएं आवास की आईं तो वहीं पेंशन व राशन कार्ड की आठ तथा शौचालय से संबंधित सात समस्याएं सामने आई। इसके अलावा सड़क की पांच, हैंडपंप व किसान सम्मान निधि की तीन, नाली की दो तथा नल व सिलाई की एक-एक समस्या आई। जनता की सभी समस्याओं के शीघ्र व त्वरित निवारण का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से भी जनता को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान ही ग्राम सकरा की इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ‘गांव की शान’ के अंतर्गत 2 मेधावी छात्राओं शानिया गौतम व नैन्सी यादव तथा 2 मेधावी छात्रों गौरव यादव और पीयूष प्रजापति को साईकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने, खिलाड़ियों को खेल के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर डॉ. राजेश्वर सिंह विशेष ध्यान देते हैं, जिस क्रम में निरंतर गांवों में यूथ क्लब की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में आज ग्राम सकरा के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गांव में स्पोर्ट्स क्लब स्थापित कर 25 युवाओं को टी-शर्ट वितरित किये गये, साथ ही जल्द स्पोर्ट्स किट प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया गया।