- आपका विधायक आपके द्वार: सुनीं गई ग्राम धावापुर खसरवारा में जनसमस्याएं, निवारण का सकारात्मक आश्वासन पाकर खिल उठे गांव वालों के चेहरे
- गांव की शान पहल के अंतर्गत डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्राम धावापुर खसरवारा के चार मेधावियों को साइकिल प्रदान कर किया सम्मानित
- धावापुर खसरवारा में डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराया 43वां गर्ल्स यूथ क्लब, प्रदान की स्पोर्ट्स किट
- डॉ. राजेश्वर सिंह ने लगवाया आधार सुविधा शिविर, 60 को मिला लाभ
लखनऊ। किसी भी विधानसभा क्षेत्र की प्रगति का प्रमाण वहां रहने वाली जनता की खुशहाली है और जनता की संतुष्टि उनकी समस्याओं के निवारण से जुड़ी हुई है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जनसमस्याओं के निवारण और उनकी खुशहाली के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हर क्षेत्रवासी की समस्याओं का निदान कर सरोजनीनगर को एक खुशहाल विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा नियमित तौर पर आयोजित ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन को धावपुर खसरवारा में आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने स्ट्रीट लाइट सम्बंधित – 12, प्रधानमंत्री आवास सम्बंधित -07 और सोलर लाइट सम्बंधित -03 सहित करीब 30 समस्याओं / सुझावों से अवगत कराया। साथ ही ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले धावापुर खसरवारा के 2 मेधावियों सौरंग (76.8%) एवं सलोनी कश्यप (69.8%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों मुस्कान गौतम (67%) एवं सौरभ सिंह (60.16%) को साइकिल, दीवार घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जन सुनवाई शिविर के दौरान धावापुर खसरवारा में 43वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर इंडोर एवं आउटडोर गेम्स कैरम, वॉलीबाल, फुटबॉल आदि की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई।
शिविर के दौरान ग्राम प्रधान खसरवारा राजा, सेक्टर संयोजक धर्मेन्द्र, ओम प्रकाश सिंह, अमरीश सिंह, बूथ अध्यक्ष शमशेर सिंह, महिला मोर्चा पदाधिकारी सुमन, रानी देवी जी, छविनाथ, दल बहादुर, मनीराम, दान बहादुर, राज कुमार एवं मंजू देवी को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को सरोजनीनगर की पहचान ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा – पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।
- विधायक कार्यालय पर लगा आधार सुविधा कैंप
रविवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के पराग चौराहा आशियाना स्थित कार्यालय पर एकदिवसीय आधार सुविधा कैंप का अयोजन किया गया। कैंप के दौरान करीब 60 लोगों को आधार कार्ड बनवाने, संशोधित करवाने एवं बायोमेट्रिक अपडेट करवाने की सुविधा का लाभ उपलब्ध करवाया गया।