लखनऊ । क्लोज कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकादमी लेवल ग्रेडिंग परीक्षा में लखनऊ के क्लोज कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकैडमी वह यूरो किड्स आशियाना के बच्चों ने भाग लिया परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को यूरो किड्स आशियाना में पुरस्कृत किया गया। सम्मानित खिलाड़ी इस प्रकार लेवल 1 येलो अन्विता सिंह प्रबल प्रताप सिंह अन्य त्रिपाठी विजय कुमार अनव श्रीवास्तव तितली श्रीवास्तव लेवल 2 ऑरेंज परिधि चौरसिया प्रिश गौतम शुभ्रा गौतम इशिता पांडे अदम्य गौतम तापुर गौतम रेधान गौतम ईशानी चौधरी वेदिका सोनकर अंशिका द्विवेदी नित्य काव्य लेवल 4 ब्लू मैं सरगम चौरसिया गरिमा चौरसिया इन लोगों ने लेबल ग्रेडिंग परीक्षा में उत्तीर्ण हुए इस अवसर पर क्लोज कॉम्बैट के कोच रोहित सिंह हिमांशु बहुगुणा तरुण भोला विशाल कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि यूरो किड्स आशियाना की प्रधानाचार्य श्रीमती दीप्ति ग्रोवर व क्लोज कॉम्बैट के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया महासचिव रोहित राज ने सभी को सम्मानित किया वह उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।
