BBAU में 21 मई से लगातार जारी है योग का प्रशिक्षण, नि:शुल्क योग की कक्षाओं में कोई भी भाग ले सकता है

Lucknow

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विभाग द्वारा 21 मई 2023 से निरंतर निःशुल्क योग कक्षा आयोजित की जा रही है। यह योगकक्षा कुलपति आचार्य संजय सिंह की सद्प्रेरणा से ही आयोजित हो रही है। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग का नियमित अभ्यास व्यक्ति की पूरी जीवनशैली परिवर्तित कर देता है। जब तक व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ नहीं होगा तब तक वह अपना कोई भी कार्य अच्छे से नही कर पायेगा, इसलिए प्रत्येक आयु—वर्ग के व्यक्तियों को योग का निरंतर अभ्यास करना चाहिए। हम कितने भी व्यस्त क्यों न हो लेकिन उस व्यस्तम समय मे से थोड़ा सा समय योग के लिए जरूर निकालना चाहिए क्योंकि वही समय आपकी दिशा और दशा निर्धारित करेगा।

प्रो. डॉ. हरिशंकर विभागाध्यक्ष योग विभाग के द्वारा कहा गया कि जीवन मे मूल्यों को स्थापित करने के लिए भी योग आवश्यक है। प्रो. डॉ. शरद सोनकर ने प्रतिदिन योग के महत्व के विषय पर चर्चा की । डॉ. दीपेश्वर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज युवावर्ग में धैर्य की कमी देखने को मिलती है जिस कारण से आत्महत्या जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए युवावर्ग को अवश्य रूप से योग की क्रियाओं का अभ्यास करना चाहिये। योग कक्षा में डॉ. नरेन्द्र सिंह द्वारा सभी साधको को मधुमेह, उच्चरक्तचाप, तनाव व अवसाद आदि रोगों से संबंधित योग के विशेष अभ्यास कराए गए। वहीं डॉ.नवीन द्वारा योग के माध्यम से कैसे बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है इस पर भी विशेष रूप से योग कराया जाता है। प्रातःकालीन योग सत्र में विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, अधयापकगण, विद्यार्थी व आसपास की सोसायटी के लोगों ने पहुँचकर योग का अभ्यास किया।