YES BANK ने लाॅन्च किया एक फुल सर्विस डिजिटल SAVING ACCOUNT

Business
  • येस बैंक ने लाॅन्च किया एक फुल सर्विस डिजिटल बचत खाता, वीडियो केवाईसी सुविधा शुरू करने की घोषणा

(www.arya-tv.com) Yes Bank ने सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करते हुए बैंक को नागरिकों के करीब लाने की अपनी कोशिशों के तहत एक फुल सर्विस डिजिटल बचत खाता शुरू करने की घोषणा की है, जिससे बैंक की शाखा में जाने और भौतिक दस्तावेज प्रस्तुत करने या किसी व्यक्ति के साथ बातचीत की आवश्यकता समाप्त हो गई है। यह सुविधा ऐसे समय में लाॅन्च की गई है, जबकि देश चरणों में अनलॉक होना शुरू हो गया है और यही वो समय है जब येस बैंक ने नागरिकों और समुदायों के समर्थन के लिए अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप कदम उठाया है।

इस लॉन्च के साथ, बैंक का लक्ष्य एक विविध ग्राहक आधार की जरूरतों को पूरा करना है। यह कार्य विशेष रूप से टियर 1 और टियर 2 शहरों में एक परिवर्तित ‘डिजिटल बैंक‘ के तौर पर अपनी रणनीति के अनुरूप अपनी पहुंच को व्यापक बनाकर समावेशिता को अपनाने से जुड़ा है। पूरी तरह से संपर्क रहित और कागज रहित खाता खोलने के अनुभव के साथ येस बैंक का डिजिटल बचत खाता एक वर्चुअल डेबिट कार्ड के साथ आता है, जो येस मोबाइल और वेब के माध्यम से मोबाइल पर 100 से अधिक सुविधाओं को अनलॉक करता है, जिसमें लेनदेन, फंड ट्रांसफर और वर्चुअल डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन खरीदारी शामिल है।

ऑनलाइन फॉर्म में मोबाइल नंबर दर्ज करें, आधार ओटीपी और पैन कार्ड का विवरण भरें और इसके बाद वीडियो केवाईसी के लिए आगे बढ़ें। वीडियो केवाईसी सुविधा की लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए येस बैंक के ग्लोबल रिटेल हेड राजन पेंटल ने कहा, ‘‘जैसा कि हम जानते हैं कि दुनिया बदल गई है, जिसमें अब हम जीवन के एक नए तरीके, एक नई दुनिया के साथ तालमेल बिठा रहे हैं। वर्तमान दौर ने हमें सामाजिक रूप से हमारे करीब ला दिया है और आज शारीरिक दूरी बनाए रखना भी जरूरी है। कनेक्टिंग फैक्टर हम सभी के लिए डिजिटल है – जैसे परिवार और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल, वर्चुअल वर्कआउट, ई-लर्निंग और घर से काम करना, आदि। इसी दौर में उच्च ब्याज दर के साथ येस बैंक की मजबूत टैक्नोलाॅजी संबंधी क्षमताओं का लाभ उठाते हुए, हम इस नई दुनिया में एक डिजिटल समाधान के साथ ग्राहकों की सेवा करने के लिए तैयार हैं, जिसमें बैंक ठीक वहीं मौजूद है, जहां वे हैं और वो भी उनकी उंगलियों के चंद इशारों पर!