नए एपिसोड्स के साथ लौटा खतरों के खिलाड़ी, एलिमिनेशन स्टंट करते दिखेंगे शिविन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) लॉकडाउन के बाद टीवी इंडस्ट्री फिर पटरी पर लौटती दिख रही है. लंबे समय बाद दर्शकों काे फेवरटेट शो खतरों के खिलाड़ी के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. शो के साथ जुड़े कंटेस्टेंट्स भी अब काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शिविन नारंग ने भी पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है

.शिविन नारंग की खतरों के खिलाड़ी में बेहतरीन जर्नी देखने को मिली है. एक्टर ने कई मुश्किल टास्क को कर सभी को हैरान और इंप्रेस किया है. शिविन ने अपने कई डर पर भी काबू पा लिया है. लेकिन अब उनके सामने है सबसे बड़ी चुनौती, एक्टर की एक गलती उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

जी हां, लॉकडाउन के बाद अब जब खतरों के खिलाड़ी फिर दिखाया जाएगा, शो में सीधे एलिमिनेशन स्टंट होंगे. मतलब, अगर खराब परफॉर्म किया तो शो छोड़ घर जाना पड़ेगा. अब शिविन नारंग को इस बात का एहसास है, इसलिए सोशल मीडिया पर एलिमिनेशन टास्क को लेकर उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.