- Bank Of Baroda ने सुरक्षित और सुदृढ़ भविष्य के लिए दिया डिजिटल बैंकिंग पर जोर
(www.arya-tv.com)Bank Of Baroda के डिजिटल प्लेटफार्म पर वित्तीय वर्ष 2020 की चैथी तिमाही में 41 लाख नए यूजर जुडे़ हैं। इनमें से 34 लाख अप्रेल-मई 2020 के दौरान जुडे़ हैं। यह डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की बढ़ती स्वीकार्यता और प्रभाव का प्रमाण है। इसके अलावा 88 प्रतिशत सेविंग बैंक एकाउंट टैब बैंकिंग के जरिए खोले गए हैं। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के चैथे क्वार्टर में यूपीआई लेन देन में 16 प्रतिशत और मोबाइल बैंकिंग लेन देन में 8 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की है। Bank Of Baroda मोबाइल एप बडे बैंकों में टाॅप तीन में आ गया है। बैंक ने व्यापारियों के यूपीआई चैनल से जुडने क मामले में 280 प्रतिशत क्यू on क्यू ग्रोथ दर्ज की है। इसी तरह भीम आधार में 118 प्रतिशत की बढोतरी और पेमेंट गेटवे में 36 प्रतिशत की बढोतरी हुई है।
यह सरकार के डिजिटल इंडिया पर जोर देने और ग्राहकों के online शाॅपिंग को पसंद किए जाने के कारण हुआ है। Bank Of Baroda ने 23 जून को वित्तीय वर्ष 20 के चैथी तिमाही की आय घोषित की है। बैंक ने जनवरी से मार्च के बीच 507 करेाड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 8,875 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। बैंक का क्रेडिट प्रोफाइल काफी विविधता लिए हुए है और इसमें काॅरपोरेट से लेकर एमएसएमई, रिटेल, कृषि और अन्य वर्ग शामिल हैं। इन सभी में जनवरी से मार्च के बीच पिछले वर्ष इसी अवधि के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
PM नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत आर्थिक राहत पैकेज के तहत एमएसएमई लोन देने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों यह बैंक शीर्ष तीन बैंकों में शामिल है। बैंक एमएसएमई सेक्टर को सहायता देने का सिलसिला आगे भी जारी रखेगा और पीएसबी 59 पोर्टल के तहत ऋण स्वीकृत करने और वितरित करने में सबसे आगे रहेगा। बैंक की देश मे 9,482 शाखाएं हैं और 13,193 एटीएम और सेल्फ सर्विस चैनल्स के कैश रिसाइक्लर्स हैं। इसके अलावा 84,283 समर्पित कर्मचारियों का कार्यबल है। बैंक का वित्तीय समावेशन 51.2 मिलियन खातों तक है। इनमें 18,731 करोड़ रूपए जमा हैं और इनमें औसत जमा 3,658 रूपए है।
Bank Of Baroda के प्रोवीजन्स वर्ष दर वर्ष के अनुसार 36 प्रतिशत कम हो कर 6,844 करोड़ रुपए पर पहुंच गए है। डूबत ऋणों के लिए किए गए प्रावधान वर्ष दर वर्ष आधार पर 69 प्रतिशत गिरावट के साथ 3,190 करोड़ रुपए पर पहुंच गए हैं। बैंक का ग्राॅस बैड लोन अनुपात या कुल अग्रिमों के मुकाबले कुल डूबत ऋण प्रतिशत 103 बेसिस पाॅइंटस (बीपीएस) गिरा है और यह 9.4 प्रतिशत है। बैंक को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2020 के मुकाबले 2021 में इसमें गिरावट नहीं होगी। अभी 65 प्रतिशत लोन बुक मोरेटोरियम में है और अगस्त तक यह अनुपात 35 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है।