अब राजस्थान में मिली याकूब कुरैशी की लोकेशन, मेरठ में खंगाली जा रही चल-अचल संपत्ति

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस के अनुसार याकूब की लोकेशन अब राजस्थान में मिल रही है। टीम को लगा दिया गया है। हालांकि उनकी पत्नी और एक बेटे के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। उधर, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। सराय बहलीम और पोदीवाड़ा में स्थित उनके घर भी टीम पहुंची थी।

पकड़ा गया था पांच करोड़ का मीट

खरखौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर जिजमाना ढिकौली स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक अप्रैल को पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का मामला पकड़ा था। यहां करीब पांच करोड़ का मीट पकड़ा गया था। पुलिस ने हाजी याकूब, पत्नी शमजिदा और दोनों बेटे इमरान और फिरोज समेत 14 आरोपित बनाए हैं। गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद पूर्व मंत्री याकूब, उनकी पत्नी और बेटे फरार हैं। पुलिस की कई टीम तलाश में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहले पूर्व मंत्री और उनके बेटे की लोकेशन दिल्ली में मिली थी, लेकिन अब उनके राजस्थान निकल जाने की बात सामने आ रही है। टीम को राजस्थान भेजा गया है। कुछ अन्य जगहों पर भी उनकी जानकारी की जा रही है।

घरों पर ताले लगाकर रिश्तेदार फरार

याकूब कुरैशी के कुछ रिश्तेदार उनके साथ काम भी करते थे। मामला सामने आने के बाद कई रिश्तेदार अपने-अपने घरों पर ताले लगाकर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बचने के लिए कुछ ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं।