BBAU में एन. सी. सी.इकाई (20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन व 67 यू.पी.बटालियन एनसीसी) एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. एन.एम.पी. वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन, कर्नल पुनीत श्रीवास्तव कमांडिंग अधिकारी 67 यू.पी. बटालियन, एन. सी.सी के दिशा निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, कैप्ट. डॉ. राजश्री ने किया उन्होंने एक वृक्ष एक कैडेट अभियान का भी शुभारंभ किया। सभी अतिथिओं ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.अजय प्रकाश पूर्व कुलपति श्री राम स्वरूप विश्वविद्यालय, लखनऊ मौजूद थे उन्होंने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना पर्यावरण में दिन-प्रतिदिन जो क्षति हो रही है, उसे रोकने के लिए जागरूक करना था। पर्यावरण में समुद्री प्रदूषण, जन्संख्या, ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. राना प्रताप सिंह ने बताया हमे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन भी करना चाहिए इसी क्रम में डॉ. उमा शंकर सिंह , प्रो. नवीन कुमार अरोरा , प्रो.एस के द्विवेदी, ले.(डॉ.) मनोज कुमार डडवाल, प्रो. नरेंद्र, प्रो. नीतू, डॉ. रचना गंगवार, डॉ. एन के मोरे, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. जीवन सिंह, डॉ. एस. के. यादव व विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओ के साथ एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद थे।