आर्यकुल कालेज में पर्यावरण दिवस पर व्याख्यान तथा वृक्षारोपण किया गया

Lucknow

बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 के उपलक्ष्य में व्याख्यान तथा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।
कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए वृक्षारोपण करना कितना महत्वपूर्ण है,रोपित वृक्ष को पूरी सुरक्षा तथा पोषण देना एक जिम्मेदार नागरिक का परम कर्तव्य है तथा सभी को किसी ना किसी विशेष अवसर पर पेड़ लगाने के प्रति जागरूक किया और वृक्षारोपण किया । उन्होंने बताया कि किस प्रकार दिनों दिन धरती पर वृक्षों की संख्या कम होती जा रही है तथा इसका दुष्परिणाम हम सबके समक्ष है, यह वृक्ष न केवल हमें फल, फूल, छांव देते हैं ,बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी देते हैं।

इस व्याख्यान का शीर्षक था पर्यावरण संरक्षण में व्यक्तिगत भूमिका,जिसमें फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री रुखसार बानो ने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की अहम भूमिका है साथ ही यह प्रत्येक व्यक्ति का परम धर्म भी है कि वह अपने पर्यावरण को बचाए,इसके लिए वनों के कटाव को रोकना तथा प्राकृतिक संसाधनों का सीमित मात्रा में प्रयोग करना ही एकमात्र उपाय है। यह सत्र छात्रों के लिए विशेष लाभदायक तथा प्रेरणादायक रहा।

इस आयोजन में शिक्षा तथा प्रबंधन विभाग की उपनिदेशिका डॉ. अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी तथा रिसर्च विभाग के उपनिदेशक डॉ. आदित्य सिंह , शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रणव पाण्डेय, प्रधानाचार्य प्रो. एस.सी. तिवारी, फार्मेसी एवं रिसर्च विभाग के विभागाध्यक्ष बी.के. सिंह, डॉ. स्नेहा सिंह,डॉ.अंकिता श्रीवास्तव,सहायक प्रो.अंशिका शुक्ला, सुश्री ममता पांडे, सुश्री आकांक्षा सैनी, सुश्री दीप्ति सिंह, अनामिका ओझा व अन्य शिक्षक,स्टाफ मौजूद रहे।