राष्ट्रीय मुआई थाई प्रतियोगिता में 18 पदक हासिल किये : धमेन्द्र चौरसिया

Lucknow
  • राष्ट्रीय मुआई थाई प्रतियोगिता में 18 पदक हासिल किये : धमेन्द्र चौरसिया

तीन दिवसीय डब्लूबीसी एमेच्योर राष्ट्रीय मुआई थाई प्रतियोगिता 30 अगस्त 2024 से 1 सितंबर 2024 तक चंडीगढ़ के पंचकुला में स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें पूरे भारत से 15 राज्यों के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में समस्त भारत से आई हुई 15 राज्यों की टीम में उत्तर प्रदेश की टीम प्रथम स्थान पर रही। जिसमें राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश टीम के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 6 रजत और 1 कांस्य के साथ कुल 18 पदक और प्रथम स्थान की ट्रॉफी अपने नाम की। लखनऊ मुआई थाई टीम से स्वर्ण पदक विजेता सरगम चौरसिया, प्रद्युम्न सक्सेना, निमेष यादव, अथर्व गुलाटी, पावनी मिश्रा, प्रगति मिश्रा, श्रेया सिंह, अंजनी बाजपेई, आदित्य एवं रिया कश्यप। रजत पदक विजेता प्रिषा गौतम, परिधि चौरसिया, सक्षम सक्सेना, शुभ्रा गौतम, वैष्णवी और आमिर खान एवं कांस्य पदक विजेता आर्यन यादव रहें।
उत्तर प्रदेश में मुआई थाई खेल को तेजी से बढ़ाने के लिए महासचिव धर्मेंद्र चौरसिया के निस्वार्थ समर्पण की सराहना करते हुए विशेष चिह्न से सम्मानित किया गया। इस खुशी के मौके पर खेल क्षेत्र से जुड़े सभी पदाधिकारियो ने खिलाड़ियों और उनके कोच रोहित राज संस्कार श्रीवास्तव, आकाश मौर्य, विशाल, रोहित राज पॉल, तरुण भोला एवं टीम की डॉक्टर गरिमा चौरसिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी लखनऊ टीम पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के परिवार जनों ने खिलाड़ियों का कोच का ढोल नगाड़ों मिठाई से भव्य स्वागत किया वह सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।