- प्रसव के दौरान हुआ महिला का निधन, विधायक ने दिया कार्रवाई का निर्देश
ग्राम कूढ़ा ईटगांव में दीपक शर्मा की 21 वर्षीय पत्नी ममता शर्मा की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाया एवं तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने एवं मृतक महिला को इंसाफ दिलाने की बात कही तथा संबंधित अधिकारियों को झोलाछाप चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।