डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिवंगतों के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक ने बंथरा के पूर्व प्रधान संजय सिंह महाबली की 89 वर्षीय कमला सिंह चौहान (निवर्तमान प्रधान) के निधन पर उनके बंथरा आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सरोजनीनगर मंडल उपाध्यक्ष राजू शुक्ला के बड़े भाई संजीव कुमार शुक्ला के असामयिक निधन पर उनके बेंती स्थित आवास पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। दिवंगत संजीव के बच्चों का सैनिक स्कूल में दाखिला, उनकी शिक्षा, पत्नी के लिए तारा शक्ति केंद्र की स्थापना सहित हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। भाई दूज के अवसर पर पूनम शुक्ला ने विधायक को टीका किया। विधायक ने मजरा असर खेड़ा के बूथ अध्यक्ष बाबूलाल के पुत्र राजकुमार के देहांत के उपरांत आवास पहुंच शोक व्यक्त किया एवं सहयोग राशि प्रदान की।