क्या कोरोना वायरस ऊनी कपड़ों में भी रहेगा?

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)विशेषज्ञों ने चेताया था कि कोरोना वायरस कपड़ों पर कुछ घंटों तक रहता है। ऐसे में घर से बाहर जाने वालों के लिए कपड़ों को लेकर विशेष सावधान रहने की ज़रूरत बताई गई। लेकिन गर्म कपड़ों को बार-बार धोना संभव नहीं होता और दुबारा पहनने से भी संक्रमण का ख़तरा बढ़ सकता है। ऐसे में कुछ उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।

बाहरी रैक का इस्तेमाल

अगर आप किसी भीड़भाड़ वाले इलाक़े में नहीं गए हैं, तो घर आकर पहने हुए कपड़ों को अलग जगह रख दें, ताकि कोई उनके संपर्क में न आए। ऊनी कपड़ों को भी बाहर रैक या खूंटी पर टांग दें।

स्टीम आयरन

इस समय के लिए ये सबसे बेहतर विकल्प है। ऊनी कपड़ों पर प्रेस करके वायरस से काफ़ी हद तक दूर रहा जा सकता है। बाहर से आकर कपड़ों को दरवाज़े के नज़दीक किसी रैक पर रख दें। जाने से पहले आयरन करके पहन लें।

पैटर्न अपनाएं

ऊनी कपड़े चुनिंदा होते हैं। सभी के पास हर रोज़ बदलने के लिए कई जोड़ी कपड़े नहीं रहते। ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करने का तरीक़ा बदल सकते हैं। अगर आपके पास चार स्वेटर या कोट हैं तो आप एक हफ्ते में दो स्वेटर इस्तेमाल में लें। इन्हें पहनने के बाद आयरन करके दोबारा इस्तेमाल में लें। हफ्तेभर बाद दूसरे स्टेवर को निकालें और पहने हुए को धो लें।

धोते समय सावधानी

ऊनी कपड़ों को धोते समय उनमें डिटर्जेंट के अलावा कीटाणुनाशक का इस्तेमाल करें। इससे संक्रमण का ख़तरा नहीं रहता। बच्चों के रोज़मर्रा के कपड़ों में भी कीटाणुनाशक डालकर ही उन्हें धोएं।