क्या 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को चुनौती दे पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, ​परिणाम बदलने के आरोपों पर किया इनकार

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 चुनाव परिणाम बदलने के प्रयासों के आरोपों पर इनकार कर दिया है और खुद को एक बार फिर से अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप कल कोर्ट में पेश हुए। जहां उन्होंने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया है।

गुरुवार डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन डीसी में भारतीय मूल की न्यायाधीश मजिस्ट्रेट मोक्सिला उपाध्याय की अदालत में जुर्म स्वीकार नहीं करने संबंधी याचिका दाखिल की है। ट्रंप 2020 राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को बदलने आरोप में अदालत के चक्कर लगा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इन आरोपों को अवैध और असंवैधानिक उपहास करार दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दावेदार बताए जा रहे हैं। 77 वर्षीय ट्रंप पर पिछले कई महीनों में कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। उन पर चार आरोप हैं, इनमें देश के खिलाफ धोखाधड़ी, कानूनी प्रक्रिया में अवरोध, कानूनी प्रक्रिया को रोकने की साजिश, नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है और 2020 राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को बदलने आरोप लगे हैं। एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, उन्होंने चारों ही आरोपों में खुद को निर्दोष बताया है।

ट्रंप ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है और उन्होंने इसके लिए कैंपेन भी शुरू कर दिया है। उन्होंने अमेरिका के अलबामा पहुंकर अपने समर्थकों से कहा कि यह सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए एक असफल कुटिल जो बाइडेन और उनके कट्टरपंथी वामपंथी ठगों द्वारा हताशा में किया गया कार्य है।

रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए डिबेट इसी महीने शुरू होने वाली है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है और राष्ट्रपति के चुनाव की दौर में आने के लिए पार्टी स्तर पर उम्मीदवारी की लड़ाई को जीतना होगा।