वाराणसी में पुलिस बनकर कार लूटने वाले तीन आरोपी अरेस्ट:माल वाहक वाहन से वसूले थे 1.50 लाख

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर गिरोह के सदस्यों ने वाहनों चालकों ने हजारों की वसूली की। सीज करने के बहाने एक बोलेरो भी लूट ली और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर एसओ को घटनाक्रम बताया तो मामला नकली पुलिसकर्मियों का निकला। केस दर्ज कर विवेचना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बोलेरो भी बरामद कर ली।

डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि 25/26 जुलाई की रात अभियुक्तों ने बाबतपुर के पास माल वाहक बोलेरो रोककर टीम को यूपी100 नंबर की पुलिस बताया। रौब जमाते हुए वाहन चालक से छीन लिया, इसे सीज नहीं करने के एवज में 1 लाख 50हजार रुपये की मांग की। नहीं देने पर वाहन चौक थाने पर सीज करने देने की धमकी दी।

वाहन स्वामी कटरौली, रौनाही, अयोध्या निवासी विनोद कुमार ने थाने पहुंचकर जानकारी ली तो कोई बोलेरो लेकर नहीं आया। तहरीर देकर फूलपुर थाने में मुकदमा कायम कराया। पुलिस ने जांच के बाद तीन नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 25 के बीच है।

वाहन लुटेरों में दरबेशपुर, जलालापुर, जौनपुर निवासी शुभम सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह (23), तुल्लापुर, जलालपुर, जौनपुर निवासी शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव पुत्र रामआसरे यादव (25), ताला बेला, चोलापुर्, वाराणसी निवासी राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव (19) को पिंडरा ब्लाक के सामने से पुलिस ने पकड़ा।

लूटी गयी बोलेरो (माल वाहक वाहन) को बरामद कर लिया। पकड़े गाय तीनों अभियुक्तों ने लूट के बाबत पूछताछ करने पर बताया कि रोहित कुमार पुत्र ओमकार, आशीष कुमार पुत्र नंदू राम, राहुल यादव पुत्र तहसीलदार, शुभम सिंह और चंद्रभूषण शर्मा दोस्त हैं। 25 जुलाई की रात सभी ने फर्जी पुलिस बनकर लूट करने की योजना बनाई थी। पुलिस इस मामले में तीन अभियुक्तों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है, तीन अन्य की गिरफ्तारी के बाद साथियों तलाश जारी है।