कौन बनेगा अमेरिका का नया राष्ट्रपति, ट्रंप और बाइडन में किसे मिलेंगे कितने वोट, ताजा सर्वे में खुलासा

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर माहौल बनने लगा है। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवारों ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। संभावना है कि मुख्य मुकाबला वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हो सकता है।

इस बीच अमेरिकी मीडिया ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ताजा सर्वे में दोनों प्रमुख उम्मीदवारों को मिलने वाले वोट पर बड़ा खुलासा किया है। इस सर्वे में बताया गया है कि अगर अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होते हैं तो दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है। ऐसे में जीत और हार का अंतर काफी कम हो सकता है।

सर्वे में किस उम्मीदवार को कितने मिले वोट

शनिवार को प्रकाशित सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 46 फीसदी मतदाता राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए मतदान करेंगे। लगभग इतने ही मतदाता डोनाल्ड ट्रंप का भी समर्थन करेंगे। वहीं, लगभग 8 फीसदी मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। माना जा रहा है कि यही 8 फीसदी मतदाता जीत और हाल का फैसला कर सकते हैं।

सर्वे में यह भी बताया गया है कि अगर तीसरी पार्टी के उम्मीदवारों को पसंद में जोड़ दें तो ट्रंप को बढ़त मिल जाएगी। वह जो बाइडन को 1 फीसदी के अंतर से पीछे छोड़ देंगे। ट्रंप को 40 फीसदी और बाइडन को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके साथ ही अनिर्णीत मतदाताओं की हिस्सेदारी भी 17 फीसदी तक बढ़ जाएगी।

ट्रंप के चुनावी प्रचार पर सबकी नजर

सर्वेक्षण में पाया गया कि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस अप्रैल में अपनी उम्मीदवारी शुरू करने से पहले ट्रम्प से 13 अंकों से पीछे चल रहे थे। ट्रंप ने फ्लोरिडा के गवर्नर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वह अपनी चुनावी रैलियों में गवर्नर रॉन डेसेंटिस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी से लगभग सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

इनमें भारतवंशी विवेक रामास्वामी और निक्की हेली भी शामिल हैं। लेकिन, उनमें सबसे आगे डोनाल्ड ट्रंप ही चल रहे हैं। हाल में ही डोनाल्ड ट्रंप ने विवेर रामास्वामी की तारीफ की है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो वह विवेक रामास्वामी को उपराष्ट्रपति बना सकते हैं।

ट्रंप के खिलाफ दर्ज मामले बढ़ा रहे टेंशन

ट्रंप को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने के प्रयासों में अपनी कथित भूमिका के लिए जॉर्जिया में आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी ट्रंप कई कानूनी मुकदमों का सामना कर रहे हैं, जिसमें चार महाभियोग हैं।

2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये मुकदमें ही हैं। ऐसे में उन्हें काफी समय मतदाताओं के बीच प्रचार की जगह अदालतों में बिताना पड़ सकता है। हालांकि, ट्रंप ने कोर्ट से अपने खिलाफ सभी मामलों की सुनवाई को चुनावों तक के लिए टालने का अनुरोध भी किया है।