चीन के किन गैंग बने बड़ी मिस्ट्री, किन गैंग के गायब होने ने कैसे बिगाड़ दिया पूरा खेल

International

(www.arya-tv.com) चीन के विदेश मंत्री किन गैंग की कहानी एक बड़ी मिस्ट्री बन गई है। 6 महीने पहले उन्हें दुनिया में चीन का पक्ष रखने का महत्वपूर्ण पद दिया गया था, लेकिन अब वह खुद ही गायब हो गए हैं। किन गैंग अचानक कहां गए और उन्हें क्या हुआ, इसकी खबर किसी को नहीं है। लेकिन चीन किन गैंग के जरिए जिन पश्चिमी देशों को साधने की कोशिश में जुटा हुआ था, अब ताजा एपिसोड की वजह से वहीं उसकी किरकिरी होती दिख रही है।  किन गैंग दिसंबर 2022 में चीनी विदेश मंत्री की कुर्सी संभालने वाले किन गैंग को आखिरी बार 25 जून 2023 को देखा गया था, उसके बाद वो कहां गए किसी को पता नहीं ।

चीन ने पहले उनकी गैरमौजूदगी पर कोई बयान नहीं दिया, बाद में स्वास्थ्य का हवाला दिया और एक महीने के बाद 25 जुलाई को वांग यी फिर विदेश मंत्रालय की कमान अपने हाथ में लेते नज़र आए किन गैंग को लेकर कुछ वक्त पहले एक चीनी न्यूज़ एंकर के साथ अफेयर की चर्चा थी, जिसका ब्रिटेन से कुछ कनेक्शन रहा है। इसी खबर के बाद किन गैंग बैकफुट पर आते गए और अचानक गायब हो गए।

चीन ने मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी?

57 साल के किन गैंग को जब शी जिनपिंग ने विदेश मंत्रालय की कमान सौंपी, तब इसके पीछे एक बड़ा मकसद था किन गैंग विदेश नीति के एक अहम डिप्लोमेट रहे हैं, जिनके पास काफी अनुभव है। उनकी गिनती शी जिनपिंग के खास अफसरों में होती रही है, क्योंकि साल 2014 से 2018 के बीच किन गैंग ने शी जिनपिंग के प्रोटोकॉल मिनिस्टर का काम किया है। उसके बाद उन्हें अमेरिका में चीन का राजदूत बनाया गया जो चीन-अमेरिका के संबंधों के नज़रिये से काफी अहम पोस्ट है।

कोरोना काल के बाद चीन की छवि दुनिया में तेज़ी से गिरी है, अमेरिका के साथ उसकी कोल्ड-वॉर चल रही है। साथ ही अन्य पश्चिमी देश भी चीन को लेकर अच्छा नज़रिया नहीं रख रहे हैं, यही कारण था। कि अपनी इमेज को सुधारने और पश्चिमी देशों को साधने के लिए चीन ने किन गैंग को विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपा था कोशिश ये थी कि बतौर डिप्लोमेट उनके जो कनेक्शन रहे, वह यहां काम आएंगे और दूसरी ओर वांग यी चीनी विदेश नीति की बड़ी लकीर खींच पाएंगे।

हालांकि, किन गैंग का ताजा एपिसोड चीन के लिए बुरा अनुभव साबित हुआ है क्योंकि किन गैंग का अचानक गायब होना और विदेश मंत्रालय के रिकॉर्ड्स से उनका नाम पूरी तरह से हटा देना चीन के एक्शन पर सवाल खड़े करता है। यानी जिस छवि को चीन चमकाने की कोशिश में था, किन गैंग के मामले ने उसी छवि को धूमिल कर दिया है।

अफेयर की वजह से चर्चा में थे किन गैंग

कुछ वक्त पहले किन गैंग एक न्यूज़ एंकर के साथ अफेयर की खबरों के लिए चर्चा में आए थे। टीवी एंकर फू शियाओटिऑन के साथ अफेयर की वजह से किन गैंग निशाने पर थे, चीनी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 25 जून को जब आखिरी बार किन गैंग को देखा गया और बाद में वह गायब हो गए, उसी दौरान फू भी पब्लिक व्यू से पूरी तरह हट चुकी थीं इतना ही नहीं उनके चैनल ने उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया था।

चीन में किसी बड़ी पर्सनैलिटी का गायब हो जाना कोई नई बात नहीं है, यहां पिछले कुछ वक्त में ही ऐसे कई मामले आ चुके हैं। इनमें अली बाबा ग्रुप के जैक मा बड़ा नाम हैं, जो 2020 में गायब हुए थे उनके अलावा टेनिस प्लेयर पेंग शुआई, मंत्री डोंग जिंगवाई, एक्टर फैन बिंगबिंग भी अचानक पब्लिक व्यू से पूरी तरह गायब गए थे। इसी लिस्ट में अब नया नाम किन गैंग का जुड़ गया है।