जाने देश का कौन सा तीसरा प्रदूषित शहर

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) धूल और धुएं की वजह से आगरा में हाल बुरा है। गुरुवार को आगरा देश व प्रदेश का तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 357 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 400 से कम रहा। एक्यूआइ में सुधार जरूर हुआ, लेकिन वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में बरकरार रही। बुधवार को आगरा देश के प्रदूषित शहरों में पांचवें व प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा था। सबसे अधिक प्रदूषित कानपुर रहा।

संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर आगरा  में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर सीपीसीबी द्वारा रिपोर्ट जारी की जाती है। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक रहती है। गुरुवार को आगरा की हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के सात गुना से अधिक रही। कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 13 गुना से अधिक रही। दिसंबर में आगरा की वायु गुणवत्ता निरंतर बहुत खराब स्थिति में बनी हुई है।