विदेश में श्रमिकों की नौकरी के लिए लखनऊ में कहां होगा प्रशिक्षण पूरी जानकारी

Uncategorized
  • इजराइल में निर्माण श्रमिकों की नियुक्ति के लिए स्किल टेस्टिंग का आयोजन
  • स्किल टेस्टिंग प्रक्रिया: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में 26 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक
  • एडमिट कार्ड के बिना अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा
  • स्किल टेस्ट में दस्तावेजों की अनिवार्यता- आधार कार्ड, पासपोर्ट और फोटो जरूरी
  • निर्धारित तिथि और समय पर ही अभ्यर्थियों को उपस्थित होने का निर्देश

लखनऊ 25 नवम्बर 2024 (सूचना विभाग), सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल, लखनऊ सूर्यकांत कुमार ने बताया है कि इजराइल में निर्माण श्रमिकों को भेजने के उद्देश्य से 26 नवम्बर 2024 से 03 दिसम्बर 2024 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में स्किल टेस्टिंग की प्रक्रिया आयोजित की जायेगी, इस प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सेवायोजन विभाग की अधिकारिक वेबसाईट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। यह प्रक्रिया प्रतिदिन निर्धारित समय और तारीख के अनुसार सम्पन्न होगी, जो एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से अंकित है।
उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, मूल पासपोर्ट और चार पासपोर्ट आकार के फोटो अनिवार्य रूप से लाने होंगे। एडमिट कार्ड पर दिये गये क्यूआर कोड के स्केनिंग के बाद ही संस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या दस्तावेजों की कमी के कारण प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड सहित उल्लखित तिथि पर ही संस्थान में पहुंचे, अभ्यर्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों को संस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, बिना एडमिट कार्ड और निर्धारित तिथि पर आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। पेंडिग स्थिति वाले अभ्यर्थी बिना एडमिट कार्ड के संस्थान में न आये, क्योंकि उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।