बर्फ कहां गई? गुलमर्ग में उमर अब्दुल्ला हैरान! दिल्ली से हिमालय तक, मौसम का यह कैसा मिजाज

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप भले ही देखने को मिल रहा है लेकिन पहाड़ बर्फ के लिए तरस रहे हैं। हाल ही में गुलमर्ग का एक वीडियो सामने आया था जिसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि वो गुलमर्ग है।

हर साल इन दिनों बर्फ से ढके गुलमर्ग को देखने के लिए दूर- दूर से सैलानी आते हैं लेकिन इस बार जनवरी में भी 10 दिन बीत गए हैं लेकिन गुलमर्ग की धरती पर बर्फ का नामोनिशान नहीं है लेकिन मैदानी इलाकों में इस साल भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

आलम तो कुछ ऐसा है कि दिल्ली में कई दिनों तक सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हो रहे है। वहीं अगर थोड़ा साउथ की तरफ जाए तो वहां बारिश लोगों की जिंदगी में आफत बनकर टूट रही है। ऐसे में इस साल मौसम पग- पग पर अपना रूप बदल कर लोगों से मिल रहा है।

गुलमर्ग से बर्फ हो गई गायब

जम्मू से गुलमर्ग तक दिखने वाली बर्फ की सफेद चादर गायब ही हो गई है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों में वहां खाली मैदान दिख रहे हैं। इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-मैंने गुलमर्ग को सर्दियों में इतना सूखा कभी नहीं देखा।

अगर हमें जल्द ही बर्फ नहीं मिली तो गर्मी बहुत दुखद होगी। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दो साल की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें गुलमर्ग बर्फ से लबालब भरी दिख रही है। ऐसे में पहाड़ों से गायब हो रही बर्फ एक चिंता का विषय बन गई है।

दिल्ली में नहीं हो रहे सूरज के दर्शन

पहाड़ों में बर्फ भले ही गायब हो लेकिन मैदानी इलाकों में पारा लगातार लुढ़क रहा है। दिसंबर के आखिरी कुछ दिनों से अब तक राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते कुछ दिन तो दिल्ली में कोल्ड डे भी घोषित किया गया। इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर , पंजाब, हरियाणा और यूपी में भी कई जगहों पर घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है।

भले ही मौसम पहाड़ों से रूठ गया हो लेकिन मैदानी इलाकों में अपना प्रकोप खूब दिखा रहा है। पिछले सप्ताह तीन दिन तक तो दिल्ली में सुबह- दोपहर और शाम तीनों वक्त एक जैसा ठंडा मौसम रहा। हालात तो ऐसे हो गए थे कि सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हो पाए थे।

राजस्थान की बारिश बढ़ाएगी ठंड

राजस्थान में जारी शीतलहर के बीच कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा और ‘‘शीत दिवस’’ दर्ज किया गया है।

बीते चौबीस घंटे में धौलपुर में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई।इस दौरान सीकर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा फलौदी में 4.6 डिग्री, बीकानेर और जैसलमेर में पांच-पांच डिग्री, सिरोही में 5.3 डिग्री, अजमेर, पिलानी, करौली और फतेहपुर में 6.2 डिग्री और एरनपुरा रोड में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राजधानी जयपुर में इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कर्नाटक में बारिश

मैदान में ठंड के कहर के बीच साउथ में मौसम अपना अलग ही रूप दिखा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटों में साउथ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक और केरल में कुछ जगहों पर भारी बारिश तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।