ओवैसी ने मस्जिद को लेकर भड़काऊ अपील की तो रामलला के पुजारी ने कब्रिस्तान का रास्ता दिखा दिया

# ## National

(www.arya-tv.com) भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। AIMIM नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए।

भड़काऊ अपील करते हुए मस्जिदों को बचाए रखने की बात कही है। इस पर अयोध्या के संतों और बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि राम के विरोधी अब कब्रिस्तान जाएंगे।

बीते 32 साल से रामलला की पूजा करते आ रहे सत्येंद्र दास ने ओवैसी के बयान पर जवाब देते हुए कहा, ‘देश में अब मुगलों का शासन नहीं है। राम के विरोधी अब कब्रिस्तान जाएंगे।

‘ वहीं सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि 22 जनवरी की तारीख हर हिंदुस्तानी के लिए ऐतिहासिक दिन है। उल्टे बयानबाी करने वाले कम्युनल कारीगर हैं। यह समाज में जहर घोलने की कोशिश है।

बता दें कि ओवैसी ने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि नौजवानो मैं तुमसे कह रहा हूं। हमारी मस्जिद हमने गंवा दी और वहां क्या किया जा रहा है आप देख रहे हैं।क्या तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती? जहां 500 साल हमने बैठकर कुरान पढ़ी है, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि नौजवानों, क्या तुमको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है। इसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है। अपनी ताकत को बरकरार रखिए। अपनी मस्जिदों को आबाद रखिए। कहीं ऐसा ना हो कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं।

सत्येंद्र दास ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को दिवास्वप्न करार देते हुए विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साध चुके हैं। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिलने की बात पर दास ने कहा कि यह निमंत्रण केवल उन लोगों को दिया जाता है,

जो भगवान राम के भक्त हैं। यह कहना पूरी तरह से गलत है कि भाजपा भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है। यह यह राजनीति नहीं है, यह उनकी भक्ति है।