Tattoo बनवाने का है शौक? तो इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है ये बड़ा नुकसान

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)  बदलते परिवेश के साथ युवाओं में टैटू बनवाने का भी प्रचलन बढ़ता जा रहा है. पहले यह फिल्मों में देखने के लिए मिलता था, लेकिन अब शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में टैटू बनवाने का चलन बढ़ गया है. शरीर पर टैटू गुदवाना फैशन में शुमार हो गया है. खासकर युवाओं में टैटू के प्रति ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. अगर बात बिहार झारखंड और यूपी जैसे राज्यों की हो तो टैटू बनवाने को लेकर जैसे होड़ सी मची हुई है. यहां हर समय टैटू बनवाते लोग मिल जाएंगे. नव वर्ष, सावन या फिर अपने प्रेम की निशानी के तौर पर टैटू बनवाते हैं. हालांकि, शरीर पर टैटू बनवाने से इसका साइड इफेक्ट भी है. इससे शरीर को नुकसान भी हो सकता है. चिकित्सकों की माने तो टैटू बनवाने के दौरान अगर सावधानियां नहीं बरती गई तो यह कई बीमारी का कारण भी बन सकता है.

टैटू बनवाने से हो सकते हैं यह नुकसान

बेगूसराय सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने  बताया कि टैटू बनवाने से एचआईवी संक्रमित होने का खतरा रहता है और पिछले कुछ साल में ऐसे कई मरीज सामने आए हैं. शरीर पर टैटू बनवाने की वजह से स्किन कैंसर का भी खतरा हो सकता है. टैटू की इंक में मौजूद कुछ हानिकारक तत्व कैंसर का भी कारण बन सकते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि काली इंक में बेंजो पायरीन का लेवल अधिक होता है. शरीर पर टैटू बनवाने से खून से फैलने वाली बीमारियों के भी बढ़ने का खतरा है. इसकी एक बड़ी वजह सुइयों को आपस में शेयर करना भी हो सकता है. टैटू का इंक किसी भी व्यक्ति में एलर्जिक रिएक्शन का भी कारण बन सकता है. इसके चलते आप कई साल बाद भी इस परेशानी का शिकार हो सकते हैं.

टैटू बनवाते समय इन बातों का रखें ख्याल

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि सड़क किनारे या कहीं भी टैटू भूलकर भी न बनवाएं. यदि टैटू बनवाना ही चाहते हैं तो साफ-सफाई का ख्याल रखें. इसके अलावा सुइयों और रंगों को एक से अधिक के साथ शेयर करने के दौरान सावधानी बरतें. टैटू बनाने वाले व्यक्ति ने ग्लव्स पहना है या नहीं इन सभी चीजों को ध्यान में रखें. बता दें कि एक बार से अधिक सुई का इस्तेमाल संक्रमण के खतरे को बढ़ावा देने लिए काफी है.