(www.arya-tv.com) तमिलनाडु के मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बेटे की ओर से सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर अभी विवाद थमा भी नहीं है और इस बीच इसे लेकर कई और नेताओं ने भी बयानबाजी जारी रखी है। मल्लिकार्जु खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे के बाद अब राज्य के ही गृह मंत्री जी परमेश्वर ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति को लेकर सवाल पूछे हैं। उन्होंने अलग-अलग धर्मों को लेकर टिप्पणी करते हुए कई और टिप्पणियां भी कीं।
परमेश्वर ने कहा, सवाल यह है कि हिंदू धर्म आखिर पैदा कहां हुआ, इसे किसने बनाया। दुनिया के इतिहास में कई धर्म पैदा हुए हैं। जैन और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति यहां हुई। हिंदू धर्म आखिर कब पैदा हुआ, यह अभी भी सवाल है।
बताया गया है कि परमेश्वर की यह टिप्पणी कोरातागेरे के मारुति कल्याण मंडपम में शिक्षक दिवस के समारोह के दौरान आई। उन्होंने कहा कि हमारे देश में जैन और बौद्ध धर्म का इतिहास रहा है। इस्लाम और ईसाई धर्म हमारे देश में बाहर से आए। सभी धर्मों का एक ही भाव है और वह है मानवजाति के लिए अच्छाई।
गौरतलब है कि इससे पहले उदयनिधि स्टालिन पर शनिवार को तमिलनाडु में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने का बयान देने का आरोप लगा था। उदयनिधि ने सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। उनकी टिप्पणियों पर राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और भाजपा ने कांग्रेस पर उनकी टिप्पणियों की निंदा करने पर जोर दिया।
हालांकि, कुछ ही देर बाद मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने स्टालिन के बेटे की विवादित टिप्पणी का समर्थन किया था। इसे लेकर दोनों के खिलाफ यूपी के रामपुर की एक अदालत में केस भी दर्ज कराया गया है।