डिंपल कपाड़िया ने अपने दौर में जो काम किया वो शर्तों पर किया, इसके पीछे लोग राजेश खन्ना को वजह मानते हैं. लेकिन कहा जाता है उनकी स्वाभाव हमेशा से स्टार वाला रहा. फिर चाहे फिल्मे चले या न चले. एक बार ऋषि कपूर ने इस बात को याद करते हुए कहा था कि उस समय बिग बी ‘बॉम्बे टू गोवा’ की शूटिंग कर रहे थे और वे एक टूटी-फूटी फिएट में सफर करते थे.
‘तुम्हारी हीरोइन बड़ी कार में आती है’
ऋषि कपूर ने एक बातचीत के दौरान कहा था, ‘जब हम फिल्म के लिए काम कर रहे थे, डिंपल एक बड़ी इम्पोर्टेड कार में आती थीं. उसी समय, अमिताभ बच्चन ‘बॉम्बे टू गोवा’ की शूटिंग पास के फ्लोर पर कर रहे थे और हम बस मिले ही थे, तो वे कहते थे, ‘तुम्हारी हीरोइन बड़ी कार में आती है.’ उन दिनों, अमित जी फिएट में आते थे और हमारी भी एक टूटी-फूटी फिएट थी.’
‘मैं राज कपूर की हीरोइन हूं, मैं एक स्टार हूं’
‘चांदनी’ एक्टर ने आगे बताया था किकि जब वे डिंपल को इस बारे में चिढ़ाते थे तो उनका क्या रिएक्शन होता था. उन्होंने कहा, ‘हम डिंपल को चिढ़ाते थे और वह हमें कहती थीं, ‘मैं राज कपूर की हीरोइन हूं, मैं एक स्टार हूं. अगर फिल्म हिट होती है, तो मैं स्टार हूं और अगर नहीं भी होती, तो भी मैं स्टार हूं. मैं बड़ी कार में सफर करती हूं.’ ऋषि कपूर ने कहा था अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वह सही थीं, वह एक स्टार हैं.