क्या है OpenAI की नई पेशकश GPT-4? फर्स्ट जेनेरेशन जीपीटी से ऐसे होगी अलग

# ## Technology

(www.arya-tv.com) बीते साल ह्यूमन लाइक टैक्स्ट जनरेट करने वाली नई तकनीक चैटजीपीटी को पेश किया गया था। इस नई तकनीक के पेश होते ही इसे यूजर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला । पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी ने लॉन्च होने के ठीक दो महीने बाद ही 100 मिलियन एक्टिव मंथली यूजर का आंकड़ा पार कर लिया था।

हाल ही में जानकारी सामने आई है कि कंपनी अगले सप्ताह ही नेक्स्ट जेनेरेशन लार्ज लैंग्वेंज मॉडल GPT-4 को पेश कर सकती है। आइए जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट बैक्ड स्टार्टअप ओपनएआई की किन खासियतों के साथ GPT-4 को लॉन्च करेगा और यह चैटजीपीटी से कैसे अलग होगा-