जानिए क्या है G-20 शिखर सम्मेलन

International National

(www.arya-tv.com) जी—20 शिखर सम्मेलन की कमान भारत के हाथों में आ गई है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता करना भारत के लिए काफी अहम है। भारत के जी—20 शिखर सम्मेलन का अध्यक्ष बनने के बाद दुनियाभर के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने भारत पर भरोसा जताया है और त​रीफ भी की है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता करना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

क्या है जी—20 शिखर सम्मेलन
जी—20 शिखर सम्मेलन को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है। इस सम्मेलन के 20 सदस्य हैं। जी—20 शिखर सम्मेलन में 19 देश और यूरोपिय संघ शामिल है। जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, दक्षिण कोरिया,फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, युनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ शामिल है। इसके साथ—सा​थ स्पेन जी—20 शिखर सम्मेलन का स्थायी अतिथि है जिससे हर साल आमंत्रित किया जाता है।

2008 के आर्थिक मंदी के बाद गठित किया गया था सम्मेलन
वैश्विक जीडीपी की 80 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाला जी—20 सम्मेलन दुनियभर के 75 फीसदी कारोबार पर नियंत्रण करता है। इस सम्मेलन को 2008 में आई आर्थिक मंदी के बाद गठित किया गया था। इस में वैश्विक स्तर पर आर्थिक मामलों की चर्चा के लिए जी—20 के सदस्यों के देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

इस जी—20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हर साल किया जाता है। साल 2023 में होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा और इस का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *