आर्यकुल कॉलेज में चलाया गया एड्स जागरूकता अभियान

Health /Sanitation Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में 1 दिसंबर ​को विश्व एड्स दिवस के मौके पर एड्स जागरूकता ​अभियान चलाया गया। कॉलेज में एड्स को लेकर छात्र और छात्राओं को जागरूक कराया गया। इस के अलावा विद्यार्थियों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कॉलेज के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने एड्स जागरूकता ​अभियान में छात्र व छात्राओं को एड्स से होने वाली खतरनाक बीमारियों से अवगत कराया। डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि एड्स वैश्विक स्तर पर खतरनाक बीमारियों में से एक है। इसके कारण हर साल हजारा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि आप देश का ​भविष्य हैं और आप को हर प्रकार से एड्स से सावधान रहना है। एड्स जागरूकता ​अभियान में छात्र व छात्राओं ने लोगों को एड्स से होने वाली बीमारीयों के बारे में बताया और इस खतरनाक बीमारी से कैसे बचा जाए। इस बारे में उन्होंने लोगों को जागरूक किया।

इस एड्स जागरूकता ​अभियान में आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज का समस्त स्टाप और शिक्षक उपस्थित रहा।