क्या है Blockchain तकनीक, कितना होगा इससे फायदा

# ## Technology

(www.arya-tv.com) इन दिनों ब्लॉकचेन (Blockchain) को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है। जाहिर है आपने भी इस टर्म के बारे में सुना होगा। आपके मन में भी ये सवाल उठा होगा कि ब्लॉकचेन क्या है और ये कैसे काम करती है। तो आपको ऐसे तमाम सवालों का जवाब हमारी खबर में मिलेगा। इसके बाद आप ब्लॉकचेन के नाम सुनने पर प्रतिक्रिया के साथ विषलेषण भी कर पाएंगे।

क्या है ब्लॉकचेन

ब्लॉकचेन एक तकनीक है। हम इस तकनीक के जरिए करेंसी ही नहीं बल्कि किसी भी चीज को डिजिटल फॉरमेट में बदलकर स्टोर कर सकते है। ये प्लेटफॉर्म लेजर की तरह है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये एक तरह का एक्सचेंज प्रोसेस है, जो डेटा ब्लॉक पर काम करता है। इसमें हर एक ब्लॉक एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं और इन्हें हैक नहीं किया जा सकता है। इस तकनीक का उद्देश्य डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली सुरक्षित रखना है। आपको बता दें सन 1991 में स्टुअर्ट हबर और डब्ल्यू स्कॉट स्टोर्नेटो ने ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया था।

स्पीड

बिचौलियों को खत्म करने के साथ-साथ लेन-देन में शेष मैन्युअल प्रक्रियाओं को बदलकर, ब्लॉकचेन पारंपरिक तरीकों की तुलना में लेनदेन को काफी तेजी से संभाल सकता है। कुछ मामलों में, ब्लॉकचेन लेनदेन को सेकंड या उससे कम समय में संभाल सकता है।

हालाँकि, समय भिन्न हो सकता है; एक ब्लॉकचेन-आधारित प्रणाली कितनी जल्दी लेन-देन की प्रक्रिया कर सकती है, यह कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि डेटा का प्रत्येक ब्लॉक कितना बड़ा है और नेटवर्क ट्रैफिक कितना बड़ा है। फिर भी, विशेषज्ञों ने निष्कर्ष निकाला है कि ब्लॉकचेन आमतौर पर स्पीड के मामले में अन्य प्रक्रियाओं और अन्य तकनीक को कड़ी टक्कर दे सकता है।