Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज मिल सकती है लू से मामूली राहत, जानें- अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

# ## National

(www.arya-tv.com) राजधानी दिल्ली में गरमी से राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 28 अप्रैल से भीषण लू चलने की संभावना है। राजधानी में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

दिल्ली में आज आंशिक तौर पर छाए रहेंगे बादल

दिल्ली में आज आंशिक तौर पर छाए रहेंगे बादल, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी भी होने के आसार है। आज अधिकतम तापमान 41 एवं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान में भी हर दिन इजाफा होने के आसार है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अप्रैल के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

44 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है दिल्ली में पारा

हिमाचल और पंजाब में धूल भरी आंधी के साथ ही बारिश की संभावना

पंजाब में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए सोमवार का दिन राहत लेकर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में सोमवार से धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जिससे तापमान में गिरावट के साथ गर्मी से कुछ समय के लिए निजात मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लाहुल स्पीति को छोड़ 11 जिलों में आंधी चलने व बिजली गिरने की चेतावनी। इस दौरान प्रदेश में ऊंची चोटियों पर एक-दो स्थानों पर हिमपात व निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पिछले दो पूर्वानुमान उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। पिछले दो महीने से प्रदेश में बारिश नहीं हुई ।