हम छोटी जाति के हैं, तो कुछ भी कह लोगे… यूपी विधानसभा के सत्र में किस पर भड़क गए ओपी राजभर

National

(www.arya-tv.com) विधानसभा में चर्चा के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने जहां अनुपूरक बजट की तारीफ की, वहीं बिना नाम लिए सपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने अनुपूरक को पूरी तरह पीडीए का बजट बताया और आय प्रमाण पत्र की लिमिट बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये सालाना किए जाने की मांग की।

राजभर ने कहा कि हम गठबंधन करते हैं, तो हमें दलबदलू कहा जाता है। आपने आठ-आठ बार अलग-अलग पार्टियों से गठबंधन किया… आप को दलबदलू नहीं कहा जा सकता। क्योंकि आप बड़े नेता हो। बड़ी जाति के हो। सत्ता में रहे हो। हम छोटी जाति के हैं, तो कुछ भी कह लोगे।

इस पर सपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर राजभर ने कहा कि आज 38 फीसदी अति पिछड़ा आपकी ही वजह से भाजपा के साथ है। सपा के एक विधायक ने इस पर कहा कि भाग क्यों गए? जवाब में राजभर ने कहा कि हम भागने वालों में नहीं हैं। तलाक भिजवाया गया था, हमने कबूल कर लिया।

सैनिक स्कूल में आरक्षण पर हंगामा

अपना दल-एस के नेता और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से जातिवार जनगणना के पक्ष में है। गृहमंत्री भी इसके पक्ष में हैं। कहा, किसी के लिए जातिवार जनगणना चुनावी फॉर्म्य़ुला हो सकता है, हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है।

उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूलों में आरक्षण नेताजी (मुलायम सिंह यादव) रक्षामंत्री रहते दे सकते थे, लेकिन नहीं दिया। इस पर सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आरक्षण नेताजी ने ही दिया था। अध्यक्ष ने हस्तक्षेप पर मामले को शांत करवाया।