उत्तर प्रदेश भारत स्काउट ने जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया गया : डॉ.आर.पी.मिश्रा

Lucknow

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड लखनऊ द्वारा ज्येष्ठ माह के प्रथम बडे मंगल के अवसर पर संस्था के सम्पर्क कार्यालय उदयाचल (क्वींस कालेज कैम्पस) बाला कदर रोड लालबाग में जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मिश्र उप-शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल लखनऊ एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आर.पी. मिश्र ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर भोग लगाया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र, प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आर.पी., उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, जिला सचिव अनिल शर्मा आदि द्वारा जन सामान्य को मिष्ठान, रूह अफ़जा शर्बत एवं ठण्डा जल वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आर.पी. व जिला सचिव अनिल शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र उप शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल, लखनऊ को शाल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उ.प्र. भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आर.पी. मिश्र, उपाध्यक्ष एवं पायनियर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, सहायक सचिव इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला सहायक कमिश्नर (स्काउट) अनिल वर्मा एवं मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) मधु हंसपाल, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) डॉ. महेन्द्र कुमार तिवारी, ट्रेनिंग काउन्सलर सत्य शंकर मिश्र, गाइड कैप्टन विनीता श्रीवास्तव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आर.के. त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द्र के साथ समस्त कार्यकारिणी के सम्मनित सदस्य एवं पायनियर इण्टर कालेज के स्काउट्स एवं रोवर/रेंजर उपस्थित रहे।