लखनऊ के बंथरा स्थित रामचौरा पोलिंग बूथ पर अधिकारी मिला वोटिंग कर्ता

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में कल 4 मई को निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए 37 जिलों में मतदान कराया गया। यूपी का निकाय ​चुनाव भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा इस निकाय चुनाव में अपना दबदबा बनाना चाहती है। लेकिन निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान भाजपा की पोल खुल गई।

दरअसल, प्रथम चरण के मतदान के दौरान लखनऊ स्थित बंथरा थाने के पास रामचौरा पोलिंग बूथ में एक महिला ने आरोप लगाया कि जब वह अपना वोट डालने गई तो वहां बैठे ​अधिकारियों ने उसका वोट उन्होंने ही डाल दिया और उसे पागल कहकर वहां से भगा दिया।

वोट देने वाली महिला ने बताया कि जब मैं अपना वोट डालने के लिए अंदर गई तो वहां बैठे अधिकारियों ने मेरा वोट खुद ही डाल दिया। जब महिला ने आवाज उठाई तो वहां बैठे अधिकारियों ने उस महिला को पागल कह कर बात को टाल ​दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और उस अधिकारी को वहां से हटा दिया गया।

उस महिला ने यह भी बताया कि उस ​अधिकारी ने उसका वोट भाजपा को दे दिया। उस समय चैयरमैन पद के प्रत्याशी रंजीत कुमार और विमला बहादुर, भी मौजूद रहे थे।

वहीं, निकाय चुनाव के वोंटिग के दौरान लखनऊ के कई पोलिंग बूथ में वोंटिग मशीन की खराब होने की खबर निकल कर सामने आई जिससे बहुत से मतदाताओं को ​वोंटिग करने में समस्या आई और कई मतदाता तो अपना वोट ही नहीं दे पाएं।