Virat Kohli: ‘धोनी से सीखा हर किसी को खुश नहीं किया जा सकता…’, विराट कोहली के इंटरव्यू का क्लिप वायरल

# ## Game

(www.arya-tv.com) विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. इस सीज़न के कुछ मैचों में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में आरसीबी की कमान भी संभाली है. इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक इंटरव्यू क्लिप तेज़ी से वायरल हो रह है, जिसमें वह कहे रहे हैं कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से एक बात सीखी है कि आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की ओर से ही एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने कई बातें कीं. इसी वीडियों में उन्होंने कहा, “एक चीज़ मैंने एमसएम और बाकी लोगों से सीखी है, जिन्होंने कप्तानी की है, आप हर समय सभी को खुश नहीं कर सकते.”

धोनी की कप्तानी में कोहली ने शुरू किया था अंतर्राष्ट्रीय करियर 

विराट कोहली ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2008 में किया था, जब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे. इसके बाद धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया गया था. फिर 2017 में विराट कोहली टी20 और वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के कप्तान बने थे.

मौजूदा वक़्त में रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. विराट कोहली ने 2022 में साउथ अफ्रीका दौरे पर आखिरी बार टीम इंडिया की कमान संभाली थी. मौजूदा वक़्त में विराट कोहली के पास सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान होने का टैग है. उन्होंने कुल 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमें टीम इंडिया ने 40 में जीत दर्ज की है.

अब तक ऐसा रहा किंग कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8416, वनडे में 12898 और टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन बनाए हैं.