(www.arya-tv.com) मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं. वह देशभर में घूम-घूमकर म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने गुरुवार रात मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. उस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का मजाक उड़ाया और अल्लू अर्जुन के स्टाइल में कहा- ‘आज मैं झुकेगा नहीं’. पिछले कुछ समय में दिलजीत को कई नोटिस मिले हैं, जिनमें उनसे ड्रग्स और शराब के बारे में गाने न गाने की सलाह दी गई है.
दिलजीत दोसांझ की टीम की तरफ से इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह कहते हैं, ‘मैंने अपनी टीम से पूछा कि कोई एडवाजरी तो जारी तो नहीं हुई है. उन्होंने बोला सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि एडवाइजरी जारी हो गई है. लेकिन आप फिक्र न करें, सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर और आप जितना मजा करने आए हैं, मैं डबल मजा करके दूंगा.’
सागर मंथन का दिया उदाहरण
उन्होंने आगे कहा, ‘आज सुबह जब मैं योगा कर रहा था तो एक अच्छा ख्याल आया. मैंने सोचा कि आज शो की शुरुआत उसी से करूंगा. जब सागर मंथन हुआ था तो अमृत देवताओं ने पिया और विष भगवान शिव ने पिया था, लेकिन उन्होंने जहर को अपने कंठ तक रखा. इसलिए उन्हें नीलकंठ कहते हैं. मुझे यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आप पर जितना जहर फेंके, आप उसे अपने अंदर मत आने दो. आप अपने काम में कमी मत आने दो. लोग आपको रोकंगे, टोकेंगे, जितना मर्जी जोर लगाएंगे, लेकिन आप खुद को डिस्टर्ब ना होने दे, एंजॉय करे, मजा करें. आज मैं झुकेगा नहीं.’
दिलजीत दोसांझ को मिला था नोटिस
मालूम हो कि शो से पहले मुंबई के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने दिलजीत को एक नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें अपने शो के दौरान शराब और नशीले पदार्थों के प्रचार से बचने की चेतावनी दी गई थी. बाद में महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी दिलजीत दोसांझ को एक नोटिस भेजा, जिसमें शो के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाने से मना किया गया. शो के बाद दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर अपने परफॉर्मेंस की झलकियां शेयर की थीं.