(www.arya-tv.com) Violence In Prayagraj जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को प्रयागराज शहर के पुराने इलाके अटाला में आगजनी और पथराव की घटना के मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के घर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू है। इस दौरान घर में छानबीन के दौरान कई कागजात मिले। साथ ही अन्य सामग्रियां भी पुलिस को मिली है।
ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा घेरा : ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान भारी संख्या में मौजूद है। पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अफसर भी मौजूद हैं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू है। पीडीए का बुलडोजर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है।
जावेद के घर से चापड़ व मिले कागजात : बवाल के आरोपित जावेद पंप के मकान से चापड़, कागजात समेत कई सामान मिला है। जांच के बाद पता चलेगा कि कागजात में क्या होगा। कागजात की जांच अभी पुलिस ने नही की है। कागजात को नगर निगम ने की टीम उठाकर दूसरी जगह रख दिया है।