मेरठ में दोपहर तीन बजे होगा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन, यह है उनका पूरा कार्यक्रम

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का राजकीय विमान परतापुर हवाई पट्टी पर दोपहर करीब तीन बजे उतरेगा। 3.15 बजे सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मौर्य संवाद करेंगे। इसके बाद ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद मवाना क्षेत्र के गांव राफन में अमृत सरोवर का शिलान्यास भी उप मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इसके बाद जीरो माइल स्टोन स्थित एसजीएम गार्डन में 5.20 बजे हिंदू साम्राज्य दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। उप मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे मेरठ से रवाना हो जाएंगे।

सोमवार को आएंगे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

उधर, सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का भी सुबह करीब 10 बजे मेरठ आगमन होगा। वह यहां दिल्ली-देहरादून हाईवे 58 पर स्थित एक शैक्षिक संस्थान में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा रविवार को ही राजस्थान विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का भी मेरठ आगमन हो रहा है। वह हस्तिनापुर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।