त्योहार पर बढ़ेगी सतर्कता, जुलूस पर होगा रोक, लॉकडाउन की अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा में होली की खुशियों में कोरोना संक्रमण से खलल न पड़ें, इसके लिए त्योहारों पर सतर्कता बढ़ेगी। जुलूस पर रोक है। बिना अनुमति कोई सामूहिक समारोह नहीं होगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग समारोह में नहीं जाएंगे। गैर राज्यों से त्योहार पर घर आने वालों को आरटीपीसीआर जांच करानी होगी।

संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को कोविड समीक्षा के बाद शहर में बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस थाना कमेटियों को दोबारा सक्रिय कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट प्रभु नारायण सिंह ने कहा स्थानीय प्रशासनिक स्तर से कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया है।

राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब व अन्य ऐसे प्रदेश जहां संक्रमण का प्रभाव है वहां से आगरा आने वाले सभी लोगों को जांच कराना अनिवार्य है। उन्हें जांच रिपोर्ट आने या न्यूनतम सात दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा।

मास्क पहनें, बुजुर्गों का ध्यान रखें

त्योहार पर लॉकडाउन की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहनें, उचित दूरी पालन करें, घर में बीमार व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। किसी तरह का फिलहाल कोई लॉकडाउन नहीं है।

नए स्ट्रेन से बड़ा खतरा

दोबारा कोरोना मामले बढ़ने से नए स्ट्रेन का खतरा भी बढ़ गया है। आगरा में नए स्ट्रेन की जांच के लिए नमूने लखनऊ भेजे जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने फिलहाल किसी भी मरीज में नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं की है, लेकिन नए स्ट्रेन से बचाव के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

ये दिशा-निर्देश हुए हैं जारी

– प्रशासन की बिना अनुमति कोई जुलूस, होली मिलन समारोह नहीं होगा।
– गैर राज्यों से त्योहार पर आगरा आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य।
– बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ रोकने के लिए पुलिस तैनात होगी।
– संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आए 25 से 30 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग होगी।
– होली पर सड़क, चौराहों व बाजारों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम संदेश देंगे।
– सभी रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना की जांच होगी।