कानपुर में विमान हादसे का वीडियो वायरल, एयरपोर्ट अधिकारी क्यों कर रहे घटना से इंकार

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) कानपुर शहर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट के रनवे पर एक विमान का संतुलन बिगड़ गया है और वह अनियंत्रित होकर साइड एरिया में जाकर टावर से टकराकर रुक गया है। इस हादसे के बाद विमान में सवार पायलट और साथ में उतरे कर्मी को सकुशल पाया गया है। यह वीडियो कानपुर चकेरी एयरपोर्ट और विमान इंडियन कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है। हालांकि एयरपोर्ट के अधिकारी ऐसी किसी घटना से इन्कार कर रहे हैं। वहीं जागरण डाट काम भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कानपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर रनवे पर विमान CG-756 की लैंडिंग हो रही है। लैंडिंग में विमान के पिछले पहिये तो रनवे पर आसानी से आ गए लेकिन अगले पहिये के संपर्क करते ही चिंगारी निकलती नजर आ रही है। रनवे पर विमान का संतुलन बिगड़ता चला जाता है और अचानक रनवे से उतरकर नीचे की ओर चला गया। विमान की स्पीड काफी है और पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन विमान बायीं ओर बने सिग्नल टावर को तोड़ते हुए रूक जाता है। विमान में सवार कर्मी तेजी से उतरे और पायलट को भी उतारा। सभी सकुशल बताए गए हैं।

वायरल वीडियो कानपुर चकेरी एयरपोर्ट का बताया जा रहा है और विमान इंडियन कोस्ट गार्ड का लग रह है। विमान की लैंडिंग में रनवे पर इंजन फेल होने से हादसा होने की बात सामने आ रही है और घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। रनवे पर करीब 300 मीटर तक विमान के चलने और फिर संतुलन खोने पर पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो विमान मुड़कर बायीं ओर बने सिग्नल टावर तक पहुंच गया और तोड़कर रूक गया। वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है।