यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों से मिले CM योगी:यूपी के 50 छात्रों में 4 गोरखपुर के

# ## UP

(www.arya-tv.com)यूक्रेन- रूस जंग के बीच वहां फंसे गोरखपुर 71 छात्रों में से अब तक 34 सकुशल घर वापस आ गए हैं। शनिवार को यूक्रेन से वापस आए छात्रों में से चार से आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से आए प्रदेश के 50 छात्रों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें से चार छात्र गोरखपुर के हैं। जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता इन चारों छात्रों को लेकर लखनऊ पहुंचे थे।

आगे की पढ़ाई के लिए मेडिकल काउंसिल से बात चल रही है : योगी

यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स की सीएम से मुलाकात हुई। छात्रों ने बताया कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनकी आगे की पढ़ाई के लिए मेडिकल काउंसिल से बात चल रही है। बचा हुआ कोर्स इंडिया में किस तरह पूरा करवाया जा सकता है इसका रास्ता निकाला जा रहा है। जो छात्र अभी तक यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें जल्द निकालने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं।

कुछ छात्रों ने बताया कि इंडियन एम्बेसी की तरफ से कोई मदद नही मिली। उन्हें वहां से लौटने के बाद दिल्ली से घर तक कार से पहुंचाया जा रहा इसकी वजह से उनकी परेशानी और बढ़ रही। इस पर सीएम ने कोई जवाब नही दिया। छात्रों के साथ आए उनके अभिभवकों का कहना है कि उन्हें सीएम से मिलने के लिए बुलाया गया। हालांकि, इस मुलाकात में कोई ऐसी बात नही हुई जिससे बच्चों के भविष्य की फिक्र कम हो सके।

 50 छात्रों की सूची में सर्वाधिक 24 छात्र लखनऊ के

गौतम गुप्ता ने बताया कि उनके साथ बसंतपुर निवासी रमेश कुमार पांडेय के पुत्र अभीष्ट पांडेय, गीता वाटिका निवासी डॉ. केवी गुप्ता की पुत्री शिवांजलि गुप्ता, पिपराइच निवासी सुरेश गुप्ता की पुत्री पूजा गुप्ता, कुसम्ही बाजार निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र अनुराग कुमार सिंह लखनऊ गए हैं।

उनके रहने और खाने का इंतजाम शासन की ओर से किया गया है। हर छात्र-छात्रा के साथ उनके एक अभिभावक भी लखनऊ गए हैं। वे भी मुख्यमंत्री से मिलने के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री से मिलने वाले 50 छात्रों की सूची में सर्वाधिक 24 छात्र लखनऊ के हैं। कानपुर के पांच स्टूडेंट भी शामिल हैं।