वरुण गांधी की सरकार को सलाह, कहा शिक्षा प्रणाली काे एकीकृत करने की जरूरत

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) सांसद वरुण गांधी ने कहा कि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने जाने वाले छात्र-छात्राएं भारी भरकम खर्च करने के बाद भी शिक्षा पूरी नहीं हो पाने के कारण मानसिक आघात से पीड़ित हैं। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि उन्हें अपने देश की शिक्षा प्रणाली में संरचनात्मक रूप से एकीकृत करने की आवश्यकता है।

रविवार को सुबह सांसद वरुण गांधी ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि 20 हजार से अधिक भारतीय छात्र यूक्रेन से निकाले जाने की प्रक्रिया में हैं। उनमें से कई के लिए एक शिक्षा कार्यकाल का मतलब है कि एक कालेज में शिक्षा हासिल करने के लिए बचत में 15 से 30 लाख रुपये खर्च करना, जो शायद अब तक नष्ट हो चुका है। उनमें से कई मानसिक आघात से पीड़ित हैं, जो बाधित शिक्षा और भारत में खराब नौकरी की संभावनाओं से बढ़ा है। जबकि ऋण ढेर हो गया है। सांसद ने सरकार से कहा कि हमें उन्हें अपनी शिक्षा प्रणाली में संरचनात्मक रूप से एकीकृत करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए मेडिकल कालेजों में एनआरआइ कोटा ऐसे छात्रों के लिए उपयोग किया जा सकता है। जब ऐसा किया जाएगा तो अगली महामारी आने पर वे हमारी चिकित्सा प्रणाली को बेहतर बनाने में हमारी मदद करेंगे। सांसद वरुण गांधी इससे पहले यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं को सुरक्षित लाए जाने के मामले में सही समय पर सही फैसला नहीं लिए जाने की बात कह चुके हैंं।