शामली में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल ​मीडिया पर हुआ वायरल, दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

UP

(www.arya-tv.com) पश्चिमी यूपी में मेरठ के बाद अब शामली जिले में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला प्रकाश आया है। एक ढाबे पर रोटी (नान) पकाते समय उस पर थूके जाने जैसा दिखाई देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नान रोटी पकाने वाला युवक बार-बार झुकता हुआ दिख रहा है, जिसमें ऐसा लग रहा है कि युवक उस पर थूक रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो शामली के एक ढाबे का पाया गया है। वीडियो के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक अपने स्वभाव के कारण रोटी बनाते समय नीचे की तरफ बार-बार झुकता है, जिससे लगता है कि वह थूक रहा है, लेकिन अभी तक की जांच में थूकने की पुष्टि नहीं हुई है। 

इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उधर, मोहल्ला रामताला निवासी विवेक प्रेमी की तरफ से कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।