लखनऊ के 35 अस्पतालों में शुरु हुआ टीकाकरण, जानें कौन से है वो अस्पताल

# Lucknow

(www.arya-tv.com) कोल्ड चेन प्वाइंट से सुबह आठ बजे वैक्सीन वाहन रवाना किए गए। पुलिस सुरक्षा में वैक्सीन पौने नौ बजे सभी अस्पतालों में पहुंच गई। इसके बाद वैक्सीन साइट पर तैनात हेल्थ वर्कर ने अपनी तैयारियों को परखा। सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू किया। इस बार कोविशील्ड के साथ-साथ कोवैक्सीन भी हेल्थ वर्कर को लगाई जा रही है।

उधर, वीरांगना अवंतीबाई (डफरिन अस्पताल) में सुबह 8:15 बजे वैक्सीन की कोल्ड चेन पहुंची। सबसे पहले सीएमएस सीमा श्रीवास्तव को वैक्सीन लगी। इसके बाद वार्ड ब्वाय पंकज को लगी। डॉ. सलमान व्यवस्था में लगे हैं।

वहीं, बलरामपुर अस्‍पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ। एसएम त्रिपाठी ने पहली वैक्सीन लगवाई। अस्‍पताल में टीकाकरण के लिए तीन काउंटर खोले गए हैं। आज 300 लोगों को बलरामपुर में वैक्सिंग लगाई जाएगी। बलरामपुर के निदेशक डॉ राजीव लोचन की मौजूदगी में तीनों फ्लोर पर दर्जन भर से अधिक अस्पताल कर्मियों को वैक्सीन लेगगी। डॉ राजीव लोचन ऑब्जरवेशन रूम का जायजा लेते रहे।

ऐशबाग में जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से गुरुवार को 20 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन भेजी गईं। शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कोल्ड चेन प्वाइंट से 35 अस्पतालों में वैक्सीन रवाना की गईं। इस दौरान शहर के अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचने में पांच से 15 मिनट का वक्त लगा।