सीआईएसएफ में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

# ## Education

(www.arya-tv.com) सरकारी जॉब ढूंढ़ रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। सीआईएसएफ ने कांस्टेबल/ फायर ( Constable/Fire) के पदों पर भर्ती निकाली है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force, CISF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर इस संबंध में सूचना प्रकाशित की है।

इसके मुताबिक, कुल 1149 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आज यानी कि 29 जनवरी 2022 से अप्लाई कर सकते हैं। आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है और CISF कांस्टेबल आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2022 होगी।

इन तिथियों का रखें ध्यान

सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जनवरी 2022

सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की अंतिम तिथि – 04 मार्च 2022

सीआईएसएफ कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि कुल 1149 रिक्तियां देश भर में उपलब्ध हैं। वहीं, जो उम्मीदवार सीआईएसएफ कांस्टेबल वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 12वीं पास साइंस स्ट्रीम के साथ होना चाहिए।

इसके अलावा, इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। सीआईएसएफ कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए।