इंडियन रेलवे में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक के जरिए करें अप्लाई

# ## Education

(www.arya-tv.com) भारतीय रेल में काम करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बीते दिनों एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था. अधिसूचना के अनुसार रेलवे में 1600 से अधिक पद भरे जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrcjapur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब आ गई है. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. लास्ट डेट निकलने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

यह भर्ती अभियान रेलवे में कुल 1646 अप्रेंटिस के पदों को भरेगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है.

उम्र सीमा

अधिसूचना के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के मध्य होनी चाहिए.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले एससी/एसटी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी), महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अभ्यर्थी फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आरआरसी जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध 01/2024 नोटिस लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन करें.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 7: अब अभ्यर्थी सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.